
कांग्रेस का बहुजनों के प्रति व्यवहार द्वेषपूर्ण – डॉ. हुलगेश चलवादी
बहुजन विरोधी पार्टियों से सतर्क रहने की अपील
पुणे:-स्थापित राजनीतिक दलों द्वारा लगातार बहुजन समाज के राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता है। बहुजन समाज के प्रति कांग्रेस और भाजपा की मानसिकता द्वेषपूर्ण रही है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को भाजपा की ‘बी टीम’ बताने का दुष्प्रचार करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। यह विचार बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव और पश्चिम महाराष्ट्र के मुख्य प्रभारी डॉ. हुलगेश चलवादी ने सोमवार (24 फरवरी) को व्यक्त किए।
देश की ‘आयरन लेडी’ और उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं सुश्री बहन मायावती जी ने कांग्रेस को उसकी सही जगह दिखाने का कार्य किया है। कांग्रेस बहुजनों को भ्रमित करने का काम कर रही है, ऐसा दावा डॉ. चलवादी ने किया। खास बात यह है कि जहां-जहां कांग्रेस मजबूत रही, वहां बीएसपी और उसके कैडर के प्रति कांग्रेस की भावना द्वेषपूर्ण और जातिवादी रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां राजनीतिक स्वार्थ के लिए बीएसपी को साथ लेने की भूमिका अपनाना, कांग्रेस के दोहरे चेहरे को उजागर करता है, ऐसा डॉ. चलवादी ने कहा।
जब भी बहुजन हित में बीएसपी ने कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा, तब बीएसपी के वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हो गए। लेकिन कांग्रेस के वोट बीएसपी को नहीं मिले, जिससे बीएसपी को नुकसान हुआ। भाजपा और कांग्रेस का चरित्र हमेशा भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, आंबेडकरी अनुयायियों, बीएसपी और उसके नेतृत्व, दलित-बहुजन समाज तथा आरक्षण विरोधी रहा है। इसी कारण देश संविधान के समानता और कल्याणकारी उद्देश्यों से काफी पीछे रह गया है, ऐसा डॉ. चलवादी ने कहा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस ने भाजपा की ‘बी टीम’ के रूप में काम नहीं किया होता, तो उसकी यह स्थिति नहीं होती। कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। ऐसे में राहुल गांधी को किसी भी मुद्दे, विशेष रूप से बीएसपी प्रमुख सुश्री बहन मायावती जी के संदर्भ में बोलने से पहले दस बार सोच लेना चाहिए और अपने ही दल की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है, ऐसा सलाह डॉ. चलवादी ने दिया है।