रीवा

मुख्यमंत्री जी की संभागीय बैठक का पालन प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करें – कमिश्नर

मुख्यमंत्री जी की संभागीय बैठक का पालन प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करें – कमिश्नर

ई ऑफिस से जुड़ी व्यवस्थाएं तीन दिवस में सुनिश्चित करें – कमिश्नर

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने विभागीय कार्यों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, उप मुख्यमंत्री जी तथा प्रभारी सचिव महोदय द्वारा संभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों का तीन दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी विभाग से संबंध बिंदुओं की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर तत्काल दर्ज कराएं। समय सीमा का पालन न होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन में भी बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इस सप्ताह अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। सभी संभागीय अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की जिलेवार जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सभी अधिकारी मऊगंज जिले से संबंधित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। लगातार निर्देश देने के बावजूद अभी भी कई सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं। संभागीय अधिकारी लंबित पेंशन प्रकरणों को दर्ज कराएं। समय सीमा में प्रकरण दर्ज न होने पर संबंधित जिलाधिकारी के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों के वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न कराने से जो पेंशन प्रकरण लंबित हैं उनकी कलेक्टर समीक्षा करें। संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारी और कार्यालय प्रमुख को समक्ष बुलाकर पेंशन प्रकरण निराकृत कराएं। संभागीय अधिकारी आगामी बैठक में उन जिलाधिकारियों के साथ उपस्थित रहें जिनके पास पेंशन प्रकरण लंबित है। कमिश्नर ने कहा कि मुख्य सचिव महोदय ने ई ऑफिस के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। ई ऑफिस की व्यवस्था लागू करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ईमेल बनाकर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध करा दें। ई ऑफिस के संबंध में अधोसंरचना से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं तीन दिवस में सुनिश्चित करें। डिजिटल हस्ताक्षर की भी व्यवस्था कर लें। ई ऑफिस के संबंध में शीघ्र ही मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कमिश्नर ने कहा कि संयुक्त संचालक नगरीय निकाय संभाग के सभी नगरीय निकायों में मछली पालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले स्मार्ट फिश पार्लर के लिए जमीन उपलब्ध कराएं। संभाग के सभी कार्यालय प्रात: 10 बजे अनिवार्य रूप से शुरू हो जाएं। सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहें। कमिश्नर ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा शासकीय भवनों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। सभी अधिकारी अपने कार्यालय भवन का परीक्षण कराकर उपयुक्त पाए जाने पर सोलर पैनल अनिवार्य रूप से लगवाएं। अधीक्षण यंत्री पीएचई आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था करें। बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नलजल योजनाओं को सक्रिय करने के लिए तत्काल प्रयास शुरू करें। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण पाए जाने पर संबंधित केन्द्राध्यक्ष तथा कक्ष में तैनात वीक्षक पर कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त संचालक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में प्रतिदिन जानकारी प्रस्तुत करें।

बैठक में कमिश्नर ने खाद्यान्न के समय पर उठाव तथा उचित मूल्य दुकानों से वितरण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि मार्च माह से विकासखण्ड स्तर पर जनकल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें संभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे। शिविर में भाग लेने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी लें। अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने मार्च माह में कृषि तथा उससे जुड़े विभागों की प्रशिक्षण कार्यशाला प्रत्येक जिले में आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसडीओ वन व्हीबी मिश्रा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, चीफ इंजीनियर ऊर्जा आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक पेंशन एमएस पैकरा, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, अधीक्षण यंत्री पीएचई जेएस धुर्वे, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता तथा अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button