निरोगी काया अभियान 31 मार्च तक
30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की जा रही है नि:शुल्क जाँच
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा . स्वास्थ्य विभाग द्वारा रीवा जिले में 20 मार्च से 31 मार्च तक निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर बीमारी की जाँच नि:शुल्क की जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि अभियान में उप स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य जाँच की सुविधा है। जाँच के लिए डॉक्टर, चिकित्साकर्मी एवं एएनएम को तैनात किया गया है। जाँच के दौरान चिन्हित बीमारियों से पीड़ित पाए जाने पर रोगियों की जानकारी एनसीडी पोर्टल पर दर्ज कर उनका पंजीयन किया जा रहा है। सभी रोगियों को तत्काल आवश्यक दवाएं दी जाकर पोर्टल के माध्यम से रोगियों के स्वास्थ्य सुधार का लगातार फालोअप किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रोगियों के डायबिटीज, ब्लडप्रेशर तथा अन्य जाँचों के लिए आवश्यक उपकरण सभी चिकित्सा केन्द्रों में उपलब्ध हैं। अभियान के दौरान जिन व्यक्तियों का बाडी मॉस इंडेक्स 23 से अधिक है तथा कमर का घेरा महिलाओं में 80 सेंटीमीटर तथा पुरूष में 90 सेंटीमीटर अधिक है उनकी फाइब्रो स्कोर, खून की जाँच डाक्टरों द्वारा की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर मेडिकल आफीसर तथा विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के दौरान रीवा शहर में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 10 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों में 30 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों की जाँच की जा रही है।