
कलेक्टर ने 65 आवेदन पत्रों में की जनसुनवाई
रीवा विशाल समाचार संवाददाता:आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता के 65 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजनों के आवेदनों का निराकरण करें। जनसुनवाई शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसके आवेदन पत्रों का संवेदनशीलता से निराकरण करें। आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन हर सप्ताह प्रस्तुत करें। आवेदक को भी आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में रामलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम मझगवां ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को आवेदन पत्र में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी निपनिया ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उपचार सहायता, मजदूरी भुगतान, पेंशन प्रकरण, आर्थिक सहायता, जमीन से अवैध कब्जा हटाने सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने भी आवेदनों में सुनवाई की। जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।