
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मध निषेध को लेकर समीक्षात्मक बैठक।
शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के निर्देश।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मध निषेध से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में की गई, बैठक में प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की गई जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिले में जब्त की गई शराब का शीघ्र विनष्टीकरण करने के निर्देश दिए गया साथ ही, आगामी पर्व होली को लेकर सीमावर्ती प्रखंडों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया, ताकि अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शराबबंदी कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने और अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
साथ ही शराब कारोबारी द्वारा पकड़े गए वाहनों को ससमय नीलामी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर श्री संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय नजीब अनवर, अधीक्षक मद निषेध के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे