
डीएम की अध्यक्षता में बाल संरक्षण और समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
: समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में बाल संरक्षण एवं समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के सदस्य और अन्य हितधारक उपस्थित रहे। बैठक में जिले में संचालित समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसमें बाल संरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की नियमित बैठक, परवरिश योजना, दिव्यांगजन कल्याण, बुनियादी केंद्र, यूडीआईडी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और पुनर्वास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जरूरतमंद बच्चों और परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और समाज कल्याण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए पंचायत स्तर पर आमजन को जागरूक किए जाएं।
बैठक में डीडीसी मनन राम, वरीय उप समाहर्ता-सह-सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई की प्रियंका कौशिक, डीपीओ कंचन कुमारी गिरी, श्रम अधीक्षक रमाकांत, सीपीओ गोविंद राम, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य सुनीता कुमारी, जेजेबी के सदस्य सुबोध राउत, एसएमओ, बीबीए के जिला प्रतिनिधि मो. शारीब, कार्यालय कर्मी और प्रखंड के बीडीओ एवं सीडीपीओ ने वर्चुअल माध्यम (वीसी) से भाग लिया।