दिल्ली

माय11सर्किल ने टाटा आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए को-प्रजेंटिंग पार्टनर के रूप में जियोस्टार से हाथ मिलाया

माय11सर्किल ने टाटा आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए को-प्रजेंटिंग पार्टनर के रूप में जियोस्टार से हाथ मिलाया

 

नई दिल्ली,: भारत के अग्रणी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय11सर्किल ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए को-प्रजेंटिंग पार्टनर (सह-प्रस्तुति भागीदार) के रूप में जियोस्टार के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस गठजोड़ के साथ माय11सर्किल भारत के उत्साही क्रिकेट दर्शकों के साथ अपने जुड़ाव को और बढ़ाएगा तथा मोबाइल एवं कनेक्टेड डिवाइसेज पर जियोस्टार की व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगा।

 

माय11सर्किल टाटा आईपीएल का आधिकारिक एसोसिएट पार्टनर भी है। इस प्रमुख टूर्नामेंट के साथ माय11सर्किल के पांच साल के एसोसिएशन का यह दूसरा साल है। इससे पूरे सीजन में क्रिकेट प्रशंसकों को एक मनोरंजक एवं आकर्षक अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

 

इस साझेदारी पर बात करते हुए गेम्स24×7 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री सरोज पाणिग्रही ने कहा, “भारत में आईपीएल को लेकर लोगों के जुनून को नकारा नहीं जा सकता है। इसे देखते हुए हम यूजर्स को और भी अधिक डायनामिक एवं इमर्सिव अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। माय11सर्किल में हमारा ध्यान हमेशा हमारे यूजर्स पर रहा है। को-प्रजेंटिंग पार्टनर के रूप में जियोस्टार के साथ साझेदारी करने से हमें डिजिटल व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ सहजता से घुलने-मिलने में मदद मिलेगी, जिससे प्रशंसकों का एंगेजमेंट नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकेगा। साथ मिलकर हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो न केवल क्रिकेट का जश्न मनाता है बल्कि प्रशंसकों को एक्शन के और करीब भी लाता है।”

 

जियोस्टार के साथ मिलकर माय11सर्किल डिजिटल रूप से टाटा आईपीएल को स्ट्रीम करने वाले लाखों क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने के लिए तैयार है, जिससे खेल में उनका गहरा जुड़ाव व रियल टाइम पार्टिसिपेशन सुनिश्चित होगा। तेजी से बढ़ती फैंटेसी स्पोर्ट्स कम्युनिटी को देखते हुए यह साझेदारी अत्याधुनिक तकनीक एवं एक सहज, रिवार्डिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशंसकों के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के माय11सर्किल के मिशन की दिशा में एक और कदम है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button