शिक्षणऔरैया

नकल पकड़ने पर स्टाफ ने की SDM से अभद्रता, सपा सांसद समेत 3 FIR दर्ज 

नकल पकड़ने पर स्टाफ ने की SDM से अभद्रता, सपा सांसद समेत 3 FIR दर्ज 

ऐसे ही 98 प्रतिशत रिजल्ट लगता है यूपी के इन कालेजों में?

ओरैया विशाल समाचार संवाददाता

औरैया में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम ने प्रबंधक और सपा सांसद देवेश शाक्य, उनकी बहन प्रधानाचार्य अंचल शाक्य और कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना के भटौरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को यूपी बोर्ड के गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में नकल पकड़ी गई। कॉलेज का एक लिपिक 12वीं के छात्र को रजिस्टर से नकल करा रहा था। सूचना पर पहुंचीं एसडीएम ने प्रबंधक देवेश शाक्य, उनकी बहन प्रधानाचार्य अंचल शाक्य और कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा एसडीएम से अभद्रता करते हुए परीक्षा में बाधा पहुंचाने की कोशिश में स्कूल के अन्य स्टाफ पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। अंचल शाक्य और कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट का बायोलॉजी और गणित का पेपर था। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम गरिमा सोनकिया सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में मौजूद थीं। उन्हें सूचना मिली कि केंद्र में नकल कराई जा रही है। एसडीएम स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ कक्ष संख्या एक में पहुंचीं तो कॉलेज का लिपिक कुलदीप कुमार रजिस्टर से एक छात्र को नकल करा रहा था। इसमें बायोलॉजी के सात और गणित के पांच सवालों के उत्तर लिखे थे। एसडीएम छात्र की उत्तर पुस्तिका जमा कराने लगीं तो स्कूल का स्टाफ विरोध करते हुए दबाव बनाने लगा। धक्कामुक्की में एसडीएम का मोबाइल भी गिरकर टूट गया। इसकी सूचना पर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजीत आर शंकर भी मौके पर पहुंचे और हालात संभाले।

एसपी ने बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर प्रबंधक, प्रधनाचार्य और कर्मचारी के साथ ही स्कूल स्टाफ पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। डीआईओएस जीएस राजपूत ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक अंचल और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर क्रमश: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐरवाकटरा की पायल जैन और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौली के रज्जन कुमार को तैनात किया गया है।

 

क्या बोले सांसद

सांसद एटा व कॉलेज के प्रबंधक देवेश शाक्य ने  बोलने से इंकार कर दिया, पूरा मामला अभी पता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button