औरैया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ योगाभ्यास कराया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ योगाभ्यास कराया गया

विशाल समाचार संवाददाता औरैया 

औरैया: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर औरैया जनपद के विकासखंड औरैया में संजू राजपूत प्रधान की अध्यक्षता में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया महिला उत्थान के लिए कार्य करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा महिलाओं का उत्थान ही देश का उत्थान है जहां पर महिलाओं का सम्मान किया जाता है वहां पर देवी निवास करती है आज महिलाएं पुरुषों से कम नहीं देश में महिलाओं ने प्रधानमंत्री से लेकर छोटे सेपदों को भी बखूबी निभाया है और अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निभाया है देश में इस समय पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर देश उत्थान के लिए कार्य कर रही है हम सब लोगों का उत्तरदायित्व है महिलाओं का सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए।

जिससे अपनी प्रतिभा को निखार सकें इस अवसर पर जिला योग प्रशिक्षक अजय राजपूत ने योग व्यायाम की जानकारी देते हुए महिला दिवस पर संबोधित करते हुए बताया यत्र नारियस्तु पूज्यंते तत्र देवता रामयंतेजहां महिलाओं का सम्मान होता है वहां पर देवताओं का वास होता है बच्चों की शिक्षा सर्वप्रथम महिलाओं के द्वारा ही शुरू होती है जिस घर में महिला अपने उत्तरदायित्व को निर्वहन करती है उसघर का उत्थान होता है इसके बाद अजय राजपूत ने योग एवं व्यायाम करके दिखाया प्रमुख रूप से ओम का जाप करते हुए कपालभाति अनुलोम विलोम उदगीतभ्रामरी ध्यान आदि योग के कार्यक्रम बताते हुए कहा योग और व्यायाम प्रशिक्षक के माध्यम से ही करें कभी कभार यह नुकसानदायक भी हो सकता है इन्हें नियमित करने से अनावश्यक बीमारियां नहीं होती इनसे बचने के लिए नियमित खाली पेट सुबह टाइम व्यायाम किया जाए तो लाभ सुनिश्चित है।

असमय में आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजू राजपूत ने की इस अवसर पर कहा मेरे स्तर से जितना भी महिला उत्थान के लिए सहयोग हो सकेगा करूंगी और करती रहती हूं महिला उत्थान ही समाज का उत्थान होगा कार्यक्रम में समाजसेवी अनुज यादव ने आए हुए प्रतिभागियों का सभी का आभार व्यक्त करते हुऐकहा महिलाएं पुरुषों से कम नहीं वह अपने उत्तरदायित्व को निर्वहन करती हुई समाज को नई दिशा दे सकती हैं इस अवसर पर प्रमुख से मनोरमा शुक्ला फल संरक्षण विभाग अनीता देवी मोहिनी शर्मा उर्मिला सविता बसंती देवी नेहा श्रीवास्तव शशि महिला मेट राजकुमारी त्रिपाठी मंजू शर्मा आशा राधा आंगनबाड़ी मोना मिश्रा आंगनवाड़ी सितारा आंगनबाड़ी सहायिका कैसे काली केस कली महिला मीट आदर्श कुमार एनवी सफाई कर्मी जगह जगदीश को मेडल बनाकर स्वच्छता जागरूकताअभियान के अंतर्गत स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय राजपूत ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button