
सीतामढ़ी में ऑटो पर चढ़ गया तेज रफ्तार ट्रक; 4 लोगों की दबने से मौत, आक्रोशित भीड़ का हंगामा
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढ़ी जिले के बरियारपुर चौक के पास शनिवार की शाम एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारते हुए उस पर चढ़ गयी। जिससे ऑटो में सवार एक बच्ची व महिला सहित कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान भुतही थाना के मधेसरा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी 28 वर्षीय भरत साह, उनकी 26 वर्षीया पत्नी अंजली देवी तथा मृतक के बड़े भाई लालू साह के चार वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी और ऑटो चालक पुनौरा थाना के मधुबन गांव वार्ड दो निवासी हरेंद्र राम के पुत्र सत्येन्द्र कुमार के रूप में की गयी है।
हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना की भयावता को देख स्थानीय लोग भी सहम गए। हादसे की सूचना पर एसडीपीओ सदर 1 सहित बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी। आनन-फानन में क्रेन मंगवाकर ट्रक को ऑटो से अलग किया गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि क्रेन की सहायता से ट्रक से दबे ऑटो को अलग किया गया है। मौके पर ही एक बच्ची समेत चार की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ऑटो को जब्त किया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक व मालिक का पता लगाया जारहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोशित हो गए। साथ ही सख्त कार्रवाई के लिए हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में लगा रहा था। वह काफी तेज गति से ट्रक चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां मौत की जानकारी होते ही वे बदहवास हो गए। मृतक के घर व ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। परिजन ने बताया कि भरत साह अपनी पत्नी की बिदागरी कराकर घर लौट रहा था। उसके साले की शादी थी, जिसमें ही वह परिवार संग गया था। उसके साथ उसकी भतीजी भी गयी थी। सभी ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने सीधे टक्कर मा रदी। जिसमें सभी की मौत हो गई है