
कमिश्नर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की गेंहू उपार्जन तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें – कमिश्नर
खराब हैण्डपंपों और नलजल योजनाओं के सुधार का अभियान चलाएं – कमिश्नर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में गेंहू उपार्जन की तैयारियों तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण एक सप्ताह में कर दें। सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पानी, शौचालय, ठहरने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। खरीदी से जुड़ी जानकारी के फ्लैक्स केन्द्र में लगवाएं। गेंहू के सुरक्षित भण्डारण तथा असमय वर्षा से बचाव की व्यवस्था करें। खरीदी केन्द्र गोदाम स्तरीय बनाने को प्राथमिकता दें। खरीदी की निगरानी के लिए जिला और खण्ड स्तर के अधिकारी तैनात करें।
कमिश्नर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी सभी जिलों में गेंहू की अनुमानित मात्रा के अनुसार उपार्जन के लिए बारदानों को 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से भण्डारण करा दें। संभाग के सभी जिलों में फसल की स्थिति को देखते हुए उपार्जन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। गत वर्ष के उपार्जन के आधार पर शासन को एक अप्रैल से उपार्जन शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव भेजें। सभी खरीदी केन्द्रों में तौलकांटे, छन्ने, हम्माल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। गोदामों में भण्डारित धान का मिलर्स द्वारा उठाव कराकर 25 मार्च तक गेंहू उपार्जन के लिए गोदामों में व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि संभागीय बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वित हितग्राहियों के शत-प्रतिशत ई केवाईसी के निर्देश दिए गए थे। सभी कलेक्टर 28 मार्च तक शत-प्रतिशत ई केवाईसी कराएं। उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित करें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि इस वर्ष अभी से तापमान लगातार बढ़ रहा है। जल स्तर गिरने के कारण बड़ी संख्या में हैण्डपंप बंद हो रहे हैं। राइजर पाइप लगाकर हैण्डपंपों को चालू कराएं। जहाँ आवश्यक हो सिंगल फेज मोटर से भी पानी की आपूर्ति कराएं। सभी कलेक्टर खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नलजल योजनाओं को चालू कराने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कलेक्टर पेयजल व्यवस्था की हर सप्ताह समीक्षा करें। हर बसाहट में गर्मियों में पेयजल की आपूर्ति अनिवार्य रूप से बनी रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। हैण्डपंपों के सुधार के लिए भी जिला और विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बना दें। पीएचई विभाग की एकल नलजल योजनाओं का कार्य 31 मार्च तक पूरा कराकर उन्हें ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर कराएं। सभी नगरीय निकायों तथा विकासखण्डों से पेयजल के संबंध में नियमित रूप से जानकारी लें। जन सुनवाई तथा सीएम हेल्पलाइन में भी पेयजल व्यवस्था के संबंध में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में गेंहू उपार्जन तथा पेयजल व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा उपार्जन से जुड़े अधिकारी शामिल रहे। कमिश्नर कार्यालय सभागार से संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।