
गायनॅकोलॉजिकल एंडोस्कोपी विषय पर आयएजीई और एएजीएल 2025 परिषद पुणे में संपन्न
पुणे : इंडियन असोसिएशन ऑफ गायनॅकोलॉजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आयएजीई) और अमेरिकन असोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिक लॅप्रोस्कोपिस्ट (एएजीएल) की ओर से गायनॅकोलॉजिकल एंडोस्कोपी इस विषयपर हालहि में वार्षिक परिषद जेडब्ल्यू मॅरिएट पुणे यहाँपर संपन्न हुई. कौशल्य,नवोपक्रम और सहयोग का मिलाफ रहे इस कार्यक्रम में भारतभर से 600 से अधिक स्त्रीरोग विशेषज्ञ,18 आंतरराष्ट्रीय और 250 भारतीय फॅकल्टी उपस्थित थे.
2025-26 इस वर्ष के लिए लातूर के डॉ.कल्याण बर्माडे इनकी आयएजीई के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की गई और आहिल्यानगर के डॉ.सुजल मुन्शी इनकी सचिव के तौर पर नियुक्ति की गई है, यह जानकारी डॉ.आशिष काळे इन्होंने दी.
मिनिमली इनव्हेसिव्ह स्त्री रोग शस्त्रक्रिया में नवीनतम कौशल्य का मार्गदर्शन करनेवाले अमेरिकन असोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिक लॅप्रोस्कोपी के अध्यक्ष,इटली,फ्रान्स,युरोप,अमेरिका और तुर्की के प्रमुख विशेषज्ञों की मेजबानी करने का सम्मान मिला. इनोव्हेट,ऑपरेट,एलिव्हेट इस संकल्पनापर आधारित इन सत्रों मेें लॅप्रोस्कोपिक शस्त्रक्रिया,एंडोमेट्रिओसिस व्यवस्थापन और प्रजनन स्वास्थ देखभाल संबंधित सेवा में नवीनतम प्रगती का समावेश था.
रूबी हॉल क्लिनिक की ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनेकोलॉजी,आयव्हीएफ ॲन्ड एंडोस्कोपी सेंटर विभाग प्रमुख, फॉग्सी की अध्यक्ष और परिषद की आयोजन अध्यक्ष डॉ.सुनिता तांदूळवाडकर यह कार्यक्रम के केंद्रस्थान थी. इस परिषद का नियोजन और कार्यान्वयन डॉ.तांदूळवाडकर इनके नेतृत्व में डॉ.शैलेश पुणतांबेकर,डॉ.आशिष काळे इनकी टीम ने संभव किया.