विश्वराज हॉस्पिटल लोनी के वर्धापनदिन के अवसर पर निःशुल्क महाआरोग्य शिबिर का आयोजन
पुणे : विश्वराज हॉस्पिटल,लोनी के 9वे वर्धापनदिन के अवसर पर 3 से 5 अप्रैल 2025 दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क महाआरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया है. इसमें हृदय रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, मस्तिष्क विकार, किडनी रोग, नेत्र रोग, सर्जरी एवं औषधशास्त्र से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा. बीएमआई (वजन, ऊंचाई), प्राथमिक जांच निःशुल्क है और रजिस्ट्रेशन के लिए 8886606060 पर संपर्क करें.