
थाना चौबिया पर समस्त ग्राम प्रधानों, व्यापरियों, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण मे जनमानस की सहभागिता एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने तथा जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाये रखने हेतु एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना चौबिया पर समस्त ग्राम प्रधानों, व्यापरियों, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।
इटावा में आज दिनांक 23.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सैफई श्री रामदवन के नेतृत्व मे थाना चौबिया पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस के साथ आमजन की सहभागिता, आगामी त्यौहार नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी आदि को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना चौबिया पर समस्त ग्राम प्रधानों, व्यापरियों, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी से वार्तालाप कर सुझावों एवं समस्याओ का निराकरण करते हुये सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।
साथ ही सभी को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गयी ।
इस दौरान थानाध्यक्ष चौबिया श्री विपिन मलिक एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।