
इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा आकांक्षा की संदिग्ध मौत मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया आवेदन
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
मृतिका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने थाने में आवेदन देकर बताया आत्महत्या नहीं हत्या है
शिवहर—- इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल ( सेमेस्टर 8 )की छात्रा 21 वर्षीय आकांक्षा कुमारी ने कल देर शाम अपने गर्ल्स हॉस्टल में कमरे में पंखे से फंदे से लटका मिला पाये जाने पर कॉलेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया , वहीं मृतक के परिजनों में काफी मायूसी छा गई है।
घटना की सूचना पर बिहार दिवस आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार सहित सभी पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी ,विभिन्न थानों के पुलिस, इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।
छात्र छात्राओं ने प्रशासन को निष्पक्ष न्याय करने को लेकर काफी आक्रोशित रहे। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर शिवहर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
घटना की सूचना पर मृतक के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही जो किसान है ,वीरपुर वार्ड नंबर 3 थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर निवासी देर रात अपने चाचा तथा छोटी पुत्री के साथ रात में तकरीबन 12:00 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे।
मृतका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने पिपराही थाना को आवेदन देकर बताया है कि 8:30 बजे रात को छात्रावास से मेरे पुत्री की मृत्यु की खबर मिली। हम लोग हक्के-बक्के रह गए।
थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार मृतका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा मृत्यु स्थल पर मुझे जाने से भी रोका गया ,इलेक्ट्रिकल फैकल्टी प्रोफेसर सनय के द्वारा बार-बार कॉलेज से निकालने की धमकी दी जाती रही है। वार्डन रूपा का भी सहयोगपूर्ण रवैया मेरी पुत्री के साथ नहीं था, इन सभी उत्पीड़न से मेरे पुत्री की आत्महत्या हुई है।
दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री की हत्या किन कारणों से हुई है इसकी जांच करके दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
मृतका के पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री का स्वभाव बहुत ही अच्छा था ।उनको 10 की जरूरत होने पर 10 का ही डिमांड करती थी। उन्होंने अपनी पुत्री से एक दिन पहले रात में बात किया था। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।