कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गेंहू उपार्जन केन्द्र के प्रशासक, समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी एवं आपरेटर को निर्देशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों में इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर, लैपटाप पिं्रटर के अतिरिक्त विद्युत एवं जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराएं। किसानों के लिए प्रतीक्षा कक्ष में दरी, कुर्सी, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था एवं छाया की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्र में मॉइश्चर मीटर, छन्ना, पंखे, परखी की व्यवस्था सहित तौलकांटा, बायोमैट्रिक डिवाइस, अनलोडिंग क्षेत्र टोल कक्ष एवं उपकरण की अस्थाई भण्डारण व्यवस्था रहे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उपार्जित गेंहू के बारदाने को भरने के उपरांत उपार्जन वर्ष, उपार्जन केन्द्र का नाम, किसान के पंजीयन क्रमांक की प्लास्टिक स्लिप को आवश्यक रूप से अंकित किया जाए। गेंहू के बोरे में टैग पर पंजीयन अंकित करना अनिवार्य किया गया है। इसका पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में सभी खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी सुगमतापूर्वक कराने के निर्देश दिए हैं।
।