
कैनडियर ने खराड़ी में नए स्टोर के साथ पुणे में अपनी मौजूदगी का किया विस्तार
पुणे: पुणे अपने आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइनों के लिए प्रसिद्ध और कल्याण ज्वैलर्स के लाइफस्टाइल ज्वैलरी ब्रांड कैनडियर ने पुणे में अपने तीसरे शोरूम का शुभारंभ करते हुए इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। यह नया स्टोर खराड़ी साउथ मेन रोड पर स्थित है। इस नए शोरूम के साथ ही कैनडियर के भारत भर में कुल स्टोर्स की संख्या 71 हो गई है। यह कदम दरअसल लोगों को एक्सक्लूसिव ज्वैलरी कलेक्शंस प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।