मुख्यमंत्री ने संबल योजना की अनुग्रह राशि हितग्राहियों के खाते में की आंतरित
रीवा जिले के 485 तथा मऊगंज जिले के 194 हितग्राहियों को लाभ मिला
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से श्रम विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि उनके खातों में अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 23162 मजदूर परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खातों में अंतरित की। इस कार्यक्रम में रीवा जिले के 485 हितग्राहियों को एवं मऊगंज जिले के 194 हितग्राहियों को संबल राशि का हितलाभ प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने मंदसौर, खरगौन, शहडोल, दतिया और सीहोर जिले के अनुग्रह राशि सहायता से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। संबल योजना विषम परिस्थिति में परिवार के लिए सहारा बनती है। संवेदनशील सरकार जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। उन्होंने श्रमवीरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अपने परिवार को आगे ले जाने का संकल्प पूरा करें।
कार्यक्रम में श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से संबल योजना का बैकलाग समाप्त हो गया है। कलेक्टर कार्यालय रीवा स्थित एनआईसी में श्रम पदाधिकारी प्रिया अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी तथा संबल हितग्राही उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संबल योजना में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रूपये दिये जाते हैं। मजदूर की सामान्य मृत्यु पर उनके परिजनों को दो लाख रूपये तथा दुर्घटना से मृत्यु पर चार लाख रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मऊगंज जिले सहित नगरीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों व जनपद पंचायतों में भी देखा सुना गया।