औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन के नवीन
नियम उद्यमियों के लिये मददगार साबित होंगे – कलेक्टर
रीवा परिक्षेत्र स्तरीय एमएसएमई का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
रीवा ( वि.स.प्रतिनिधी).:
रीवा परिक्षेत्र अन्तर्गत रीवा एवं शहडोल संभाग के एमएसएमई का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान म.प्र. औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग रीवा के संयोजकत्व में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नवीन नियमों से उद्यमियों के लिये अनुकूलता होगी तथा यह नियम उद्योग स्थापना में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि यह नियम म.प्र. सीमा में स्थित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिपत्य की भूमि औद्योगिक क्षेत्रों एवं भवनों पर लागू होंगे। एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमी नवीन नियमों से परिचित होकर उद्योग स्थापना के लिये आगे आयेंगे और उन्हें शासन प्रशासन स्तर से हर संभव मदद मिलेगी।
इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख उद्योग संचालनालय भोपाल संजय पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य व प्रशिक्षण की आवश्यकता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नियमों के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक प्रयोजन, आवासीय प्रयोजन, व्यावसायिक प्रयोजन वेयर हाउस प्रयोजन तथा उद्योग के अनुषांगिक प्रयोजन हेतु भूमि का आवंटन तथा भवन निर्माण एवं प्रबंधन संबंधी प्रक्रिया व दस्तावेज का निर्धारण किया जाता है।
सहायक संचालक उद्योग संचालनालय भोपाल एमके द्विवेदी ने नवीन नियमों के संबंध में पावर प्वाइंट के माध्यम से मार्गदर्शी उद्बोधन देते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पट्टे के विरस्तीकरण व अपील एवं उद्योग अनुषांगिक प्रयोजन के विषय में भी बताया। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्टानिक डेपलपमेंट कार्पोंरेशन के नीरज पाण्डेय ने औद्योगिक भूमि एवं भवन की नीलामी की इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया।
वृंदावन गार्डन के कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्ष ग्रोथ सेंटर इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन रीवा राजीव खन्ना, सतना के उद्यमी गोपी गिलानी, उद्यमी श्री साहनी सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा एमएसएमई विभाग के महाप्रबंधक व विभागीय अधिकारी, चार्टड एकाउंटेंट उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग श्री यूबी तिवारी ने कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सीएल सोनी ने किया। इस दौरान उद्यमियों के नवीन नियमों व अन्य प्रश्नों के उत्तर दिये गये तथा उनका शंका समाधान भी किया गया।