
श्री ए.के. शर्मा ने मऊ में तमसा नदी के तट के विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया
मंत्री ने निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश
नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में कुल 29.6528 करोड रुपए की लागत से नगर विकास की विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा
लखनऊ/मऊ विशाल समाचार संवाददाता
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बुधवार को मऊ जनपद की तमसा नदी के तट के विकास हेतु नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों भदोही जिले से लौटकर देर रात स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने इस दौरान वहां पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में कुल 29.6528 करोड रुपए की लागत से नगर विकास की विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नगर सृजन योजना के अंतर्गत 1.60 करोड रुपए की लागत से हरिकेशपुर में हनुमान घाट का निर्माण और सौंदरीकरण कार्य, 1.99 करोड रुपए की लागत से औरंगाबाद रामघाट मंदिर के सामने के घाट का निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य, 2.30 करोड रुपए की लागत से बख्तावरगंज सनेगपुर में दुर्गा जी मंदिर के सामने घाट का निर्माण व सौंदरीकरण कार्य, 2.2338 करोड रुपए की लागत से भीटी विसर्जन घाट का निर्माण व सौंदरीकरण कार्य, 2.3435 करोड रुपए की लागत से निजामुद्दीनपुरा में राम मंदिर के पास मड़ैया घाट का निर्माण हुआ सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार वंदन योजना के अंतर्गत 2.0 करोड रुपए की लागत से राम मंदिर घाट का जीर्णोद्धार कार्य, 2.0 करोड रुपए की लागत से मऊनाथ भंजन नगर पालिका परिषद में गायघाट पर शिव मंदिर के पिचपुल के पश्चिमी क्षेत्र के घाट का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य, 97 लख रुपए की लागत से बख्तावरगंज सनेगपुर में अवस्थित दुर्गा जी मंदिर का सौंदरीकरण कार्य, 2.0 करोड रुपए की लागत से हरिकेश पूरा में शनि देव मंदिर एवं बम घाट का विकास एवं सौंदरीकरण कार्य, इसी प्रकार अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पार्क एवं ग्रीन स्पेस की परियोजना में 6.50 करोड रुपए की लागत से महादेव मंदिर के सामने ढ़ेकुलिया घाट से रेलवे ब्रिज के मध्य पार्क एवं ग्रीन स्पेस का विकास कार्य, 1.23 करोड रुपए की लागत से पर्दहा में अंबेडकर पार्क एवं ग्रीन स्पेस विकास का कार्य, राज्य सेक्टर पार्क के तहत 6 1.55 लख रुपए की लागत से ख्वाजाजहांपुर में पार्क का सौंदरीकरण कार्य, अंत्येष्टि स्थल के तहत 42 लख रुपए की लागत से सनेगपुरा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य, 3.45 करोड रुपए की लागत से मऊ नगर पालिका परिषद में ढाकुलिया घाट पर विद्युत शवदाह ग्रह का निर्माण कर हो रहा है।