वृद्धाश्रम में विधिक सेवा शिविर संपन्न
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम रीवा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे परिवार और समाज के आभूषण हैं उनके पास जीवन के अनुभावों की पूजी है। अपने माता-पिता और परिवार तथा समाज के हर वरिष्ठ नागरिक का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है। वृद्धाजनों की सेवा ईश्वर की सेवा है उनके आशीर्वाद से ही हमारे घर परिवार में सुख समृद्धि आती है। शिविर में न्यायाधीश श्री यशपाल सिंह ने कहा कि बुजुर्ग अपने अनुभव और ज्ञान से नई पीढ़ी को भविष्य की राह दिखाते हैं। उनका मार्गदर्शन हमें सही पथ पर चलना सिखाता है।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने वृद्धजनों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क कानून सहायता की जानकारी दी। शिविर में श्री मंजूर अहमद अंसारी ने वृद्धजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान तथा श्री आनंद पाण्डेय ने विधिक समस्याओं के निदान के संबंध में जानकारी दी। शिविर में पैरालिगल वालेंटियर समीर असलम, राघवेन्द्र सिंह तथा वृद्धाश्रम के सभी वृद्धजन उपस्थित रहे।