
जनकल्याण व विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लोही के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
सड़क के लोकार्पण एवं जल संचय, जनभागीदारी, जनआन्दोलन कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
रीवा उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जनकल्याण और विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। रीवा को पहले लोग पिछड़ा कहते थे अब इसके विकास की चर्चा प्रदेश एवं देश में हो रही है। श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत लोही में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, हाट बाजार निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। श्री शुक्ल ने एक करोड़ 88 हजार रूपये की लागत से जोरी वाया भड़री तालाब रोड़ का लोकार्पण किया। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
ग्राम पंचायत लोही में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं, किसानों व युवाओं के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गड्डी रोड से नहर के किनारे गुढ़ रोड को मिलाने वाले मार्ग को 7 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जायेगा। जो गुढ़ रोड के लिए इससे संबद्ध ग्रामों के लिए बाईपास का काम करेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि लोही लक्ष्मणपुर मार्ग को खेमसागर मंदिर तक चौड़ा बनाया जायेगा तथा शेष मार्ग को पर्याप्त चौड़ाई के बनाने के निर्देश उन्होंने निर्माण विभाग को दिये। श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत लोही के सरपंच द्वारा की गयी मांगों को प्राथमिकता से पूरे किये जाने हेतु आश्वस्त किया। उप मुख्यमंत्री जल संचय, जनभागीदारी, जनआन्दोलन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रीवा में बोर के माध्यम से संचयित जल को जमीन के अंदर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि भूजल स्तर बना रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा 30 मार्च से आरंभ हो रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागी बनने का ग्रामवासियों से आहवान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने रीवा के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। इससे पूर्व सरपंच नीलेश तिवारी ने विभिन्न मांगों की ओर उप मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय खाण्डे ने लोकार्पित सड़क का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोही तथा आसपास के ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।