
सीतामढ़ी में बाल श्रम उन्मूलन के लिए ई-रिक्शा और माइकिंग द्वारा चलाई गई व्यापक जागरूकता अभियान
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर विभागीय निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ई-रिक्शा और माइकिंग के माध्यम से शहर के मर्यादा पथ, समाहरणालय, बड़ी बाजार, शंकर चौक, साहू चौक, शांति नगर, राजोपट्टी, मेहसौल चौक, किरण चौक, गाँधी चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक, पुनौरा, मोहनपुर, बसवरीया, काटा चौक आदि विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम करवाना कानूनन अपराध है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे बाल श्रम की घटनाओं की सूचना व्हाट्एप नंबर 9471229133 पर तस्वीर और पते के साथ अवश्य भेजे| ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। जागरूकता अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ई-रिक्शा से अनाउंसमेंट किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने नियोजकों को भी सचेत किया कि वे बाल श्रम न कराएं। श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में बाल श्रम के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाना और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि सीतामढ़ी को बाल श्रम मुक्त बनाया जा सके। मौके पर प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चन्द्र नाथ राम, पिंटू कुमार, वरुण कुमार, पारिजात परिमल, विष्णुधर शर्मा, संतोष कुमार, निशांत प्रेम, दिलीप कुमार शास्त्री आदि मौजूद रहे |