
फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के जीवन को आसान बनाने हेतु जिले के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक , प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, और HWC में पदस्थापित सभी CHO का दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिले में फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के जीवन को आसान बनाने हेतु जिले के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक , प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, और HWC में पदस्थापित सभी CHO का दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। MMDP वर्कशॉप का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडे, सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार, जिला VBD नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर आर के यादव, और WHO और पीरामल फाऊंडेशन के टीम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस घातक बीमारी से बचाव और समुचित प्रबंधन ही इसका समुचित इलाज है।अतः वर्ष में MDA अभियान के तहत सभी लक्षित व्यक्तियों को इससे बचाव की दवा का सेवन करना चाहिए और पूर्व से ग्रसित हाथीपांव के मरीजों का रख रखाव सही से होना चाहिए। सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में MMDP की सुविधा फाइलेरिया क्लिनिक के माध्यम से लोगों को प्रदान की जा रही है। जिला VBD नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की जिंदगी काफी चुनौती से भरी होती है। वर्तमान समय में पूरे विश्व में फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों का 40 फीसदी मरीज सिर्फ भारत से है।
साथ ही सीतामढ़ी जिले में फाइलेरिया के लगभग 7200 मरीज चिन्हित किया जा चुका है। वैश्विक स्तर पर फाइलेरिया बीमारी से उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक का निर्धारित था। लेकिन केंद्र सरकार ने फाइलेरिया से उन्मूलन का लक्ष्य को तीन वर्ष घटाकर 2027 तक लक्षित किया है। उक्त लक्ष्य को हासिल करने में MDA अभियान और MMDP सर्विसेज काफी अहम कड़ी साबित हो रहा है। जिसमें बिहार की भूमिका काफी अहम रही है। इसमें भी खासकर सीतामढ़ी जिले का नाम सबसे पहले पायदान पर है। फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए सीतामढ़ी जिले ने जो नज़ीर पेश किया है, उसका उदाहरण सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पेश किया जा रहा है।
उन्मुखीकरण के दौरान चमकी की धमकी पर भी विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चमकी से बचाओ के लिए विशेष तैयारी कर ली गई है।
कार्यशाला के दौरान फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं MMDP कीट भी वितरण किया गया। मौके पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम, एसीएमओ डॉ जेड जावेद, DPM असित रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार, VDCO प्रिंस कुमार एवं पवन कुमार, WHO के राज्य समन्वयक डॉ राजेश पाण्डे एवं जोनल समन्वयक डॉ माधुरी देव राजू, पीरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड रोहित कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विक्रम कुमार, राजू रंजन, रजनीश कुमार, कमलेश कुमार, सभी VBDS, सभी CHO एवं अन्य उपस्थित थे।