शासन ने जारी किये स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में निर्देश
रीवा( वि.स.प्रतिनिधी):
मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आगामीय 15 अगस्त को मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसमें राज्य, जिला तथा ग्राम पंचायत स्तर तक के समारोहों के संबंध में निर्देश शामिल हैं। जारी निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर प्रात: 9 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली जायेगी। समारोह में प्रतिवर्ष के अनुसार राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। परेड में पुलिस, होमगार्ड तथा एसएएफ के जवान शामिल होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। संदेश के अलावा कोई वाचन नहीं किया जायेगा। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के सभापति द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा तथा ग्राम पंचायत में सरपंच अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जिन जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत में निर्वाचित अध्यक्ष नहीं हैं वहां कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। नगर निगम तथा अन्य नगरीय निकायों में महापौर अथवा अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। जहां निर्वाचित महापौर अथवा अध्यक्ष नहीं हैं उनमें आयुक्त नगर निगम अथवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह में सांसदगणों, विधायकगणों, महापौर, पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाये।
जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 8 बजे तक कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। जिसमें कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 8 बजे से पहले ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना से सुरक्षा के प्रावधानों के साथ समारोह आयोजित किये जायेंगे। सभी शासकीय भवनों में 14 एवं 15 अगस्त की रात में रोशनी की जायेगी।