सभी जिलों में 7 अगस्त को होगा अन्न उत्सव का आयोजन
कमिश्नर ने अन्न उत्सव के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश
रीवा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र राशन कार्डधारियों को हर माह खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 7 अगस्त को अन्न उत्सव में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने संभाग के जिलों के कलेक्टर तथा संबंधित अधिकारियों को अन्न उत्सव की तैयारी के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य को दो माह के खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज थैले में रखकर दिया जायेगा। हितग्राहियों की संख्या के अनुसार सभी उचित मूल्य दुकानों में पांच अगस्त तक खाद्यान्न के बैग भण्डारित करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि सात अगस्त को सभी उचित मूल्य दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्न उत्सव का आयोजन करायें। दुकान को आकर्षक बनाकर हितग्राहियों को समारोह पूर्वक अनाज के थैले वितरित करायें। इसके लिये प्रत्येक दुकान में नोडल अधिकारी की तैनाती करें। अन्न उत्सव के दिन प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में कम से कम 100 हितग्राहियों को खाद्यान्न का अनिवार्य रूप से वितरण करायें। ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करायें। अन्न उत्सव में प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी भी शामिल होंगे। उनके कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सभी उचित मूल्य दुकानों में करायें। कोरोना तथा वर्षा से सुरक्षा की व्यवस्था के साथ अन्न उत्सव का आयोजन करें। जिन सेल्समैनों के पास एक से अधिक दुकानें हैं उनमें अतिरिक्त दुकान पर सहायक सेल्समैन अथवा अन्य कर्मचारी की तैनाती करके अन्न उत्सव का आयोजन करायें। कलेक्टर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर जिले भर में अन्न उत्सव के आयोजन की मॉनीटरिंग एवं समस्त व्यवस्थाओं में समन्वय सुनिश्चित करें।