केन्द्रीय जेल में स्वास्थ्य शिविर संपन्न
रीवा :केन्द्रीय जेल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि बंदियो को बीमारी के लक्षण एवं जांच तथा उपचार की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह, सिविल सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय के डॉक्टर केके तिवारी, लैब टैक्नीशियन एवं फर्माशिष्ट उमेश कुमार, लवकेश कोरी, केके दुबे, मनोज शर्मा उपस्थित थे।
चिकित्सको की टीम ने बंदियों को स्वच्छता, साफ-सफाई एवं बीमारी से बचाव की जानकारी देने के साथ ही डॉक्टर केके तिवारी ने 87 पुरूष बंदियों के खून की जांच की। सहायक अधीक्षक संजू नायक, यशवंत शिल्पकार लैब-टैक्नीशियन केपीएस दुबे, मेल नर्स विवेक मोर्य ने बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस द्वारा किया गया। जेल अस्पताल के डॉक्टर राजीव बाबू द्विवेदी ने बंदियों को रोग के लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी। शिशु रोग विशेषज्ञ ने महिला बंदी के साथ रह-रहे 8 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।