शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक एवं दो के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
रीवा :रीवा को हराभरा बनाने के उद्देश्य से संचालित ग्रीन रीवा अभियान के तहत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक एवं दो के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, डीआईजी श्री अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने वृक्षारोपण कर अभियान में अपनी सहभागिता की।
इस अवसर पर रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि वृक्ष लगाकर उनको संरक्षित करना जरूरी है ताकि यह पेड़ बनकर हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को प्राणवायु देते रहें। उन्होंने शहरवासियों व विद्यार्थियों से अपील की कि रीवा को हरीतिमा युक्त व बाग बगीचों का शहर बनाने में सभी सहभागी बनें तथा अधिक से अधिक पौधे लगायें। श्री शुक्ल ने बताया कि व्यवस्थित पौधरोपण पर पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
वृक्षारोपण अभियान में जिला शिक्षा अधिकारी केपी तिवारी, प्राचार्य डाईट श्याम नारायण शर्मा, बीईओ आरएल दीपांकर, प्राचार्य आरके दुबे, गिरीश मिश्रा सहित शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी।
क्रमांक-349-2538-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02, 03, 04 संलग्न हैं।