
भवन प्रमंडल,ग्रामीण कार्य विभाग,रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट,पुल निर्माण निगम लिमिटेड, लघु सिंचाई,एल इ ओ,एन एच आई,बुडको तथा अन्य तकनीकी विभागों के साथ बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सभी तकनीकी विभागों यथा:—भवन प्रमंडल,ग्रामीण कार्य विभाग,रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट,पुल निर्माण निगम लिमिटेड, लघु सिंचाई,एल इ ओ,एन एच आई,बुडको तथा अन्य तकनीकी विभागों के साथ बैठक की गई।
लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुल 318 नलकूपों में 241 नलकूप चालू स्थिति में है जबकि 77 नलकूप विद्युत, यांत्रिक तथा अन्य कारणों से बंद हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बंद नलकूपों को शीघ्र चालू कराना सुनिश्चित किया जाए। लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की भी समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि उक्त दोनों ही योजना के क्रियान्वयन को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने आरसीडी, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट एवं पुल निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया कि जो भी लंबित परियोजनाएं हैं निर्धारित समय सीमा के अंदर उसे पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने हलेश्वर स्थान जाने वाली सड़क को शीघ्र ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत – निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से न हो समझौता
जिलाधिकारी ने सभी तकनीकी विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करना आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही कार्यों की मजबूती और टिकाऊपन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में अत्यधिक विलंब हो रहा है या कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उससे संबंधित संवेदक से स्पष्टीकरण पूछते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और सभी लंबित परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों पर नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ सभी तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।