सीतामढ़ी

पोषण पखवाड़ा समन्वय बैठक का आयोजन, कार्यक्रमों की तय हुई रूपरेखा।

पोषण पखवाड़ा समन्वय बैठक का आयोजन, कार्यक्रमों की तय हुई रूपरेखा।

सीतामढ़ी विशाल समाचार : समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में पोषण पखवाडा को लेकर जिला अभिसरण कार्य योजना एवं जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमति कंचन गिरी, जिला समन्वयक रूपम कुमारी, सभी सी डी पी ओ के अलावे जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ अखिलेश प्रसाद एवं डी पी एम असित रंजन, शिक्षा विभाग से डी पी ओ आयुष कुमार एवं ए पी ओ भारत भूषण, कृषि विभाग, जीविका के डी पी एम, जनसंपर्क पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह एवं गांधी फेलो विवेक तथा अरुण समेत प्रथम के प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पोषण पखवाड़ा —2025 के तहत चल रहे गतिविधियों और आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करना था। बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों की प्रस्तावित योजनाओं को प्रस्तुत किया। इसके बाद पीरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीड ने अपनी ओर से सुझाव दिए और उपस्थित लोगों के बीच पोषण पखवाड़ा के लक्ष्यों और गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की। जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण अभियान की सफलता के लिए संबंधित सभी विभागों और संगठनों के परस्पर समन्वय पर जोर दिया गया ताकि पोषण पखवाड़ा अभियान को सफल बनाया जा सके और सीतामढ़ी में कुपोषण की स्थिति में सुधार लाई जा सके।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस

अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों तक पोषण के महत्व का संदेश पहुंचाने और जागरूकता की आवश्यकता पर अधिक फोकस करें। उन्होंने पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक और प्रभावी विधियों को अपनाने की सलाह दी। बैठक के दौरान पोषण पखवाड़ा के इस बार के थीम्स – 1. जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर विशेष ध्यान, 2. स्वस्थ भोजन शैली अपनाने पर जागरूकता, 3. पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों द्वारा स्व पंजीकरण, 4. सी मैम मॉड्यूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, एवं 5. मिशन लाइफ विश्व पर्यावरण दिवस 2025 सहित गतिविधियां के दौरान आयोजित किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में सभी ने पोषण पखवाड़ा को व्यापक और सफल बनाने का संकल्प लिया। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विभाग और संबंधित संस्थाएं एक साथ मिलकर इसे प्रभावी रूप से लागू करेंगी। उक्त सभी गतिविधियों की प्रविष्टि जन आंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल पर नियमित रूप से करने को लेकर निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button