रीवा

नलजल की खराब मोटर 24 घंटे में सुधारकर पानी की व्यवस्था करें – सांसद

नलजल की खराब मोटर 24 घंटे में सुधारकर पानी की व्यवस्था करें – सांसद

हैण्डपंपों और नलजल योजनाओं के सुधार के लिए हर ब्लाक में टीम तैनात करें – सांसद  

 

रीवा विशाल समाचार. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि जल स्तर घटने तथा अन्य कारणों से कई बसाहटों में अभी से पेयजल आपूर्ति में कठिनाई हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल समस्या बढ़ेगी कार्यपालन यंत्री पीएचई और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वय बनाकर हर गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं। खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नलजल योजनाओं में सुधार के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में टीम तैनात करें। किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलने पर यह टीम तत्काल कार्यवाही करके पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे। नलजल योजनाओं की मोटर यदि जल गई है तो उसे 24 घंटे में बदलकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। खराब हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं।

 

सांसद ने कहा कि एकल नलजल योजना की सतत निगरानी करें। जो नलजल योजना ग्राम पंचायत को हैण्डओवर हो गई हैं उन्हें चलाने में पीएचई विभाग ग्राम पंचायतों को सहयोग करे। जिन गांवों में अभी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है वहाँ स्पाट सोर्स अथवा सम्पवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराएं। कई स्थानों में पेयजल आपूर्ति के लिए सोलर पंप लगाए गए थे। इनमें से अधिकांश पंप खराब हो गए हैं। इनमें बिजली की मोटर लगाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल का संकट है। इस पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए तत्काल व्यवस्था करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैं नलजल योजनाओं का सत्यापन करूंगा। पीएचई के अधिकारी दौरे के समय उपस्थित रहकर नलजल योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। जिन हैण्डपंपों का जल स्तर नीचे हो गया है उनमें तत्काल राइजर पाइप लगवाएं। प्रत्येक पेयजल समस्यामूलक ग्राम पंचायत में तत्काल सिंगल फेज मोटर की व्यवस्था कराएं। इन पंचायतों में 15वें वित्त आयोग मद से जहाँ पानी उपलब्ध हो वहाँ ग्राम पंचायतों के सहयोग से बड़ी टंकी रखवाकर पानी की व्यवस्था कराएं। बड़े गांवों में एक से अधिक स्थानों में टंकी रखवाएं।

 

बैठक में विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा ने कहा कि विधायक निधि से स्वीकृत 36 हैण्डपंपों का तत्काल उत्खनन कराएं। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 माह में जो हैण्डपंप सुधारे गए हैं उनकी सात दिवस में सूची प्रस्तुत करें। खराब हैण्डपंपों में सुधार का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे आमजनता परेशान है। विधायक निधि और सांसद निधि से स्थापित हैण्डपंपों में भी राइजर पाइप पीएचई विभाग लगाए। बैठक में विधायक सेमरिया ने पीएचई विभाग द्वारा वित्तीय अनियमितता तथा पीएचई विभाग के कर्मचारी के निलंबन का भी मामला उठाया। विधायक ने एकल नलजल योजनाओं, समूह नलजल योजनाओं के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा की जा रही लापरवाही का भी मुद्दा उठाया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि जवा विकासखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत चौर, कुशमेदा तथा भौंती में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। विधायक प्रतिनिधि सिरमौर श्री भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए तत्परता से कार्यवाही का आग्रह किया।

 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर भरकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नलजल योजनाओं के संचालन तथा खराब हैण्डपंपों के सुधार के लिए जनपद पंचायत पीएचई विभाग के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है। 15वें वित्त आयोग की राशि से भी पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ग्राम पंचायतों की बिजली बिलों की लंबित राशि का भुगतान भोपाल स्तर से ही विद्युत वितरण कंपनी को कर दिया गया है। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने बताया कि रीवा जिले में 21622 हैण्डपंप स्थापित हैं। इनमें से वर्तमान में 2430 बंद हैं। जल स्तर घटने के कारण 1172 हैण्डपंप बंद हैं। इनमें राइजर पाइप और सिंगल फेज मोटर लगाकर पेयजल की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में 343 एकल नलजल योजनाएं हैं। इनमें से 293 से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। शेष बंद नलजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभागीय संविदाकार चालू करने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में 195 नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में हैण्डपंप उत्खनन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पेयजल व्यवस्था के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर निर्माण एजेंसियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है तथा दो का ठेका निरस्त करके नई एजेंसी को कार्य दे दिया गया है। बैठक में जल जीवन मिशन के जल प्रबंधक चित्रांशु ने बताया‍ कि कंदैला समूह नलजल योजना से सौ से अधिक गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। रायपुर कर्चुलियान में जहाँ तक पाइपलाइन पहुंच गई है वहाँ पानी की आपूर्ति शीघ्र की जाएगी। नलजल योजनाओं का 10 वर्षों तक रखरखाव इसे बनाने वाले ठेकेदार करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सीईओ जवा राहुल पाण्डेय, सीईओ सिरमौर हरिशचन्द्र द्विवेदी, सीईओ रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल डीएल कनेल तथा सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button