
इटार पहाड़ और दुर्मनकूट में शुरू हुए जल संरक्षण के कार्य
रीवा विशाल समाचार. जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के इटार पहाड़ और दुर्मनकूट में जल संरक्षण के कार्य शुरू किए गए हैं। एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके जल संरक्षण के कार्यों का जायजा लिया। ग्राम पंचायत दुआरी में दुर्मनकूट आश्रम के समीप वन क्षेत्र में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत इटार पहाड़ एवं दूरस्थ अनुसूचित जनजाति बस्ती करियाझर में दो स्टाप डैम की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। ग्राम पंचायत बदवार में भी दो स्टाप डैमों का सुधार के लिए चिन्हांकन किया गया है। जल संरक्षण के कार्यों में आमजनता की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। एसडीएम के भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा टीपी गुर्दमान, सीईओ जनपद पंचायत संजय सिंह, सहायक यंत्री श्रीमती मनीषा मिश्रा, एपीओ जीएन श्रीवास्तव, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं आमजन उपस्थित रहे।