उत्तर प्रदेशताजा समाचार

इसके बाद गैस अथारिटी आफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में टीबी मरीजों से भी बात की।

शिवराज सिंह इटावा संवाददाता

इसके बाद गैस अथारिटी आफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में टीबी मरीजों से भी बात की।

यूपी गवर्नर औरैय्या Visit

आनंदीबेन ने कहा, बुढ़ावा जीवन का सत्य, वृद्धजन का जीवन हमारे लिये प्रेरणा पुंज
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने औरैया के आनेपुर स्थित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में वृद्धजनों से मुलाकात की और समस्या सुनीं। इसके बाद गैस अथारिटी आॅफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में टीबी मरीजों से भी बात की।

औरैया,यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कहना है कि बुढ़ापा जीवन का सत्य है। जीवन के इस पड़ाव में अपने ही सहारा बनते हैं। माता-पिता इसीलिए बच्चों को पढ़ाते और जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं ताकि वह परिवार और समाज के मददगार बनें लेकिन, वृद्धावस्था में कुछ नासमझ बच्चे बड़े होने के बाद राह भटक जाते हैं। जिस कारण बुढ़े माता-पिता को इधर-उधर भटकना पड़ता है। उनकी पीड़ा को समझना चाहिए। बुढ़ापे की लाठी कोई बोझ नहीं होती, जरूरत सकारात्मक विचारों की है। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आनेपुर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में वृद्धजन से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि आज का दौर पूरी तरह से बदल चुका है। युवाओं में मानवीय गुणों का समावेश होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने वृद्धजन से वार्ता कर समस्याएं जानीं। उन्होंने सुविधा के लिए वाशिंग मशीन, फ्रिज व सिलाई मशीन भेंट कीं। करीब 20 मिनट रुकने के बाद राज्यपाल गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के सरगम हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं । यहां उन्होंने टीबी मरीजों से मुलाकात करने के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से नारी सशक्तीकरण पर बातचीत की। दोपहर 12 बजे वह कार से कानपुर के लिए रवाना हो गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button