लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण
पुणे (देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी):
लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे इनकी १०१ वीं जयंती के शुभ अवसर पर
सौरभ हाँल ताडीवाला रोड के यहां पर साईबाबा सामाजिक रिक्शा संघटन की तरफ से अण्णा भाऊ साठे की प्रतिमा पर नगरसेवक प्रदिप गायकवाड नगरसेवक पुणे म.न.पा के द्वारा पुष्प माला अर्पण की गई । इस अवसर पर अण्णा भाऊ साठे जीवन चरीत्र पर आधारित उनके द्वारा लिखी गई किताब,लोकनाट्य , कथा , के माध्यम से .मजदूरो के जीवन पर प्रकाश डालने वाले महान पुरुष अण्णा भाऊ साहित्य के बारे मे लोगों को प्रदिप भाऊ गायकवाड ने विस्तार से समझाया।
अण्णा भाऊ पिछडे जाती के थे. उनकी शिक्षा की पाठशाला सिर्फ देढ दिन की हुई थी।
संयुक्त महाराष्ट्र निर्माण के , गोवा मुक्ति संग्राम आंदोलन में उन्हें जेल भी जाना पडा था ।और अण्णा भाऊ साठे
डाँ. बाबा साहेब आंबेडकर
को अना गुरु मानते थे ।
इस कार्यक्रम आयोजन के समय गौतम कांबले .अजय गायकवाड . रमेश तलवार आदि भारी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे.