जीवन के लिए जरूरी और धरती का श्रृंगार है पौधे- राजेंद्र शुक्ला
ग्रीन रीवा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
रीवा (MP): अनवरत पौधारोपण किये जाने से अब रीवा में एक अच्छा माहौल बन गया है, जो हमें उस संकल्प को पूरा करने में सहायक होगा जिससे हम रीवा को देश का सबसे ज्यादा हरा-भरा नगर बना सकें। अब प्रत्येक व्यक्ति को समझना ही होगा कि जीवन जीने के लिए तो अत्यावश्यक है अधिकाधिक पौधों का होना साथ ही पृथ्वी का श्रृंगार है पौधे। इसलिए हर व्यक्ति जहां स्थान रिक्त हो पौधारोपण करे और उसे बड़ा होने तक ध्यान दे। उक्त आशय के उद्गार पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने चिरहुला कालोनी के समीप पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री शुक्ल ने ग्रीन रीवा अभियान के प्रभारी डॉ. मुकेश येंगल के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजेश मिश्रा, ग्रीन रीवा प्रभारी डॉ. मुकेश येंगल, डीन वेटनरी कालेज डॉ एस.एस. तोमर, राजेश पाण्डेय, डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला एवं डॉ राजा भैया मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में की डॉ. निशा पटेल द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित कविता प्रस्तुत की गई। स्वागत उदबोधन उप संचालक डॉ राजेश मिश्रा द्वारा दिया गया।
आयोजित समारोह में पशुपालन विभाग की स्वरोजगार योजना ” मैत्री स्थापना ” के तहत जिले में प्रशिक्षित मैत्रियो को 50,000 रूपये लागत की किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर पशुपालन संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उद्यान विभाग के शिवम पाठक, डॉ. शिरीष दुबे, हाउसिंग बोर्ड के अनुज सिंह, पीडब्ल्यूडी के ,केके गर्ग, सी एम द्विवेदी, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ के.बी. सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ अरुणेन्द्र सिंह, राजेन्द्र निगम, प्रतीक पाण्डेय, प्रवीण पाठक, अमित अवस्थी, डॉ दिलीप सेन, शाहिद परवेज़, सहित पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी परिसर में आम, अमरूद सहित 80 फलदार पौधों का रोपण किया।
क्रमांक-01-2591-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं।