
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने किया 27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2025 का भव्य उद्घाटन
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
कानपुर जोन की 27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता-2025 का आज महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
09 जनपदों की टीमों ने लिया प्रतिभाग
प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 09 जनपदों—इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहगढ़, कन्नौज, जालौन, झांसी एवं ललितपुर—की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने मंचासीन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को मार्च पास्ट कर मान-प्रणाम किया।
खेल भावना का संदेश
मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और अनुशासन का पालन करें। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की।