
बकरीद पर देवरिया के उधोपुर गांव में व्यक्ति द्वारा स्वयं की कुर्बानी देने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना
देवरिया उत्तर प्रदेश संवाददाता
देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में 60 वर्षीय ईश मोहम्मद द्वारा बकरीद (ईद-उल-अजहा) के अवसर पर खुद की गर्दन काटकर आत्महत्या किए जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। ईश मोहम्मद ने ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में जाकर स्वयं का गला रेत लिया। परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
ईश मोहम्मद ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा कि “इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पालकर उसकी कुर्बानी करता है, वह भी एक जीव है। कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा है, उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए।”
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। प्रथम दृष्टया जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सुसाइड नोट और मौके से मिले साक्ष्य इसी ओर इशारा करते हैं। नियमानुसार पोस्टमार्टम एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।
हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी या तनाव की स्थिति में परिवार, मित्र या विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें। पुलिस प्रशासन इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करता है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।