
जेल से छूटते ही निकाला जुलूस, पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे… पुलिस ने 3 को किया अरेस्ट, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
यूपी के वाराणसी में जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने विजय जुलूस निकाला तो उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं लापरवाही बरतने पर संबंधित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यूपी के वाराणसी में जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने जुलूस निकाला. इस दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जेल से रिहा हुआ आरोपी आबिद शेख जुलूस निकालते हुए दिखाई दिया. इस जुलूस के दौरान उसके समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और आरोपी आबिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.