
‘समसारा’ फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाई रहस्य और रोमांच की उत्सुकता
पुणे:पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए मराठी हॉरर फिल्म ‘समसारा’ की टीज़र ने दर्शकों में उत्सुकता जगा दी थी। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए ट्रेलर ने इस फिल्म के प्रति जिज्ञासा को और भी चरम पर पहुँचा दिया है। ट्रेलर में दिखाए गए किरदारों का रहस्यमय अतीत, उनकी जिंदगी के अनसुलझे सवाल और गूढ़ता ने दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ‘समसारा’ फिल्म 20 जून को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज़ होने जा रही है।
‘समसारा’ का निर्माण संचय प्रोडक्शन्स के पुष्कर योगेश गुप्ता ने किया है और निर्देशन सागर लढे ने किया है। फिल्म की कहानी जन्म और मृत्यु के बीच की रहस्यमय घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस रहस्यमय कहानी को अनुभवी कलाकारों का साथ मिला है, जिसमें सायली संजीव, ऋषी सक्सेना, डॉ. गिरीश ओक और पुष्कर श्रोत्री प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर से यह साफ झलकता है कि इन किरदारों का अतीत और उनके जीवन से जुड़ा रहस्य दर्शकों को बांधे रखेगा।
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और विजुअल इफेक्ट्स भी उच्च गुणवत्ता के हैं, जो ट्रेलर में साफ नजर आते हैं। यही वजह है कि ट्रेलर बेहद रोमांचक, डरावना और रहस्य से भरपूर अनुभव देता है। मराठी सिनेमा में हॉरर शैली को कम ही छुआ गया है, ऐसे में ‘समसारा’ एक अनूठा प्रयोग साबित होने जा रहा है।
फिल्म की कहानी सागर लढे, विश्वेश वैद्य और समीर मानेकर ने लिखी है, जबकि पटकथा समीर मानेकर और सागर लढे ने तैयार की है। संवाद लेखन समीर मानेकर और निहार भावे ने किया है। संगीत विश्वेश वैद्य और छायांकन अक्षय राणे का है। कार्यकारी निर्माता के रूप में महेश भारंबे और अन्वय नायकोडी ने भूमिका निभाई है।
‘समसारा’ का अनोखा अनुभव बड़े पर्दे पर ही महसूस किया जा सकता है, जिसके लिए दर्शकों को 20 जून तक इंतजार करना होगा।