समाज कल्याण विभाग के फंड पर श्वेतपत्रिका जारी करने की मांग – रिपब्लिकन युवा मोर्चा
पुणे,राज्य के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए प्रदान किए जाने वाले फंड का अन्य योजनाओं में वर्गीकरण कर उपयोग किए जाने के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। इस संदर्भ में, रिपब्लिकन युवा मोर्चा के नेता राहुल डंबाळे ने उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार को पत्र लिखकर पिछले पांच वर्षों में सामाजिक न्याय विभाग को वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए फंड की विस्तृत श्वेतपत्रिका (White Paper) जारी करने की मांग की है।
डंबाळे ने कहा कि समाज कल्याण विभाग का फंड ‘लाडकी बहन’ योजना और पूर्व में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना जैसे अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के गंभीर आरोप विपक्षी दलों एवं कई आंबेडकरी संगठनों द्वारा लगाए गए हैं। इस गंभीर विषय पर अब तक वित्त मंत्रालय की ओर से कोई विस्तृत जवाब नहीं आया है, जिससे राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग में भारी नाराजगी है। डंबाळे ने मांग की है कि यह श्वेतपत्रिका 30 जून से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले जारी की जाए।
रिपब्लिकन युवा मोर्चा ने सभी दलों के अनुसूचित जाति वर्ग के विधायकों को भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछने का निवेदन भेजा है। साथ ही, मुंबई में सत्र के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों की रक्षा करने वाले विधायकों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज की ओर से यह मांग उनके समक्ष रखी जाएगी।
डंबाळे ने उम्मीद जताई है कि अजित पवार सकारात्मक विचार कर निर्धारित समय में श्वेतपत्रिका जारी करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि श्वेतपत्रिका जारी नहीं की गई तो आंबेडकरी आंदोलन संघर्ष का रास्ता अपना।