
सीतामढ़ी में एसपी अमित रंजन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, हथियार व मादक पदार्थ के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
सीतामढ़ी कुणाल किशोर : पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार, मादक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू और मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई सदर डीएसपी रामकृष्णा के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। छापेमारी टीम में दारोगा शिवचंद्र यादव समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।