आईटीआई में 20 अगस्त को आयोजित होगा कैंपस सलेक्शन
रीवा (MP):आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये आईटीआई में 20 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से सुजूकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमि. द्वारा कैंपस सलेक्शन आयोजित किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में वर्ष 2015 से 2020 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जिन्होंने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक,मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक,टर्नर,मशीनिष्ट,वेल्डर,टूल एण्ड डाई मेकर,प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटो मोबाइल) एवं पेंटर जनरल का प्रशिक्षणार्थी-प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कैंपस सलेक्शन में शामिल हो सकते है। प्रशिक्षणार्थियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो।
आईटीआई के प्राचार्य बीएस पनिका ने बताया कि प्रशिक्षाणार्थियों को हाई स्कूल में 50 प्रतिशत अंक एवं आईटीआई की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हो। उनका कैंपस में सलेक्शन हो जाने पर 19400 रूपये मानदेय प्राप्त होगा।
कैंपस सलेक्शन में शामिल होने के लिये युवक अपने साथ पासपोर्ट फोटो, बायोडाटा, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, अंक सूची, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ संबंधी रिकार्ड लेकर आये। कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जायेगी। साक्षात्कार के समय आवेदक कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें।
प्राचार्य ने बताया कि कैंपस दिनांक को गेट पर उपलब्ध क्यू.आर. कोड को स्कैन पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।