विधानसभा अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
रतनगवां के विकास के लिये मिलेगी हर संभव सहायता – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा (MP)विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष सबसे पहले ग्राम जरहा पहुंचे। अध्यक्ष श्री गौतम ने जरहा में श्री अंशुमान उपाध्याय के निज निवास में जाकर सौजन्य भेट की तथा पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद अध्यक्ष श्री गौतम ग्राम खैरा कनकेसरा पहुंचे। श्री गौतम ने पवन गुप्ता के घर जाकर उसकी पत्नी की अग्नि दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
विधानसभा अध्यक्ष का तमरा मोड़ पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में आमजनता की मांगों पर चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि तमरादेश से टिकरी होकर शिवपुरवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण किया जायेगा। क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है। इसका उदघाटन मुख्यमंत्री जी के हाथों से होगा। सितम्बर माह के अंत तक क्षेत्र की जनता को इस सड़क की सौगात मिल जायेगी।
अध्यक्ष श्री गौतम ने ग्राम रतनगवां खास में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री गौतम ने मंदिर में श्री कृष्ण-राधा की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रतनगवां के विकास के लिये हर संभव सहायता दी जायेगी। आज जन्माष्टमी का पावन पर्व है। यह पर्व क्षेत्र के विकास तथा क्षेत्रवासियों के कल्याण की सौगात लेकर आये। उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार तथा यहां भजन, रामायण के लिये चबूतरा निर्माण एवं धर्मशाला निर्माण के लिये हर संभव सहायता दी जायेगी। जन कल्याण के कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं होगी। अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि मंदिर से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार तथा इसमें जल आवक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद घाटों का निर्माण कराया जायेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री गौतम ने आमजनता के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। आमजनों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स के लंबे समय से अनुपस्थित रहने की बात कही गई। अध्यक्ष श्री गौतम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन के माध्यम से पदस्थ नर्स को तत्काल उपस्थित कराने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, श्री कुंवर बहादुर सिंह, श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री मन्नू गुप्ता, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, तहसीलदार मऊगंज, अन्य अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।