पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित होकर धीरज शुक्ला
अपने व्यवसाय से अर्जित कर रहे हैं आय
रीवा (MP):कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण व्यवसाय ठप होने से परिवार के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने में शासन की महत्वकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना किसी वरदान से कम नहीं है। टी स्टॉल लगाने वाले रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 18 निवासी धीरज शुक्ला बताते हैं कि लॉकडाउन में मेरा व्यवासय पूरी तरह बंद हो गया था। जिससे परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो गया था। शासन से अनुमति मिलने के उपरांत पुन: यह व्यवसाय चालू करने का मन बनाया तो आर्थिक समस्या सामने थी। मुझे पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। नगर निगम में मेरा नि:शुल्क पंजीयन हुआ तथा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मुझे 20 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई जिससे मैंने अपनी दुकान पुन: प्रारंभ कर दी और मेरी आजीविका पहले जैसे चलने लगी। योजना से लाभांवित होने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।