मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
रीवा( MP) निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिये हैं। पुनरीक्षण के दौरान एक जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के अनुसार पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करायें तथा मृत मतदाताओं के नाम सूची से निरसन की कार्यवाही करें। सभी बीएलओ घर-घर जाकर नवीन मतदाताओं तथा मृत मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही संपन्न करें।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर 2021 तक मतदान केन्द्रों के युक्ति-युक्तिकरण तथा बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। पुनरीक्षण के लिये मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक नवम्बर को किया जायेगा। सूची के संबंध में दावे तथा आपत्तियां 30 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी। इस अवधि में सभी बीएलओ निर्धारित तिथियों में विशेष शिविर लगाकर आमजनों को मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी देंगे। प्राप्त दावे आपत्तियों का 20 दिसम्बर तक निराकरण किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जायेगा।