इटावा (वि.स.प्रतिनिधी): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत लाभार्थियो के जांच हेतु विभिन्न स्तरों पर लम्बित आवेदन पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर सत्यापन कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलक्टे्रेट सभागार में आयेाजित अनुसूचित जाति,सामान्य वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान दिये जाने के संबंध में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने समीक्षा मे ंपाया कि नगर निकायों को कुल 166 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये जिसमें 157 आवेदन पत्र जांच हेतु लम्बित है, इसी प्रकार सभी विकास खण्डों में 1527 आवेदन पत्र पे्रषित किये जिसमें अभी 1221 आवेदन पत्र लम्बित है। इस जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर लम्बित प्रार्थना पत्रों का सत्यापन कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाश,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा,परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, विधायक सदर प्रतिनिधि, डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, डीसीमनरेगा शौकत अली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि ने किया।