पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर काॅलेज में हिन्दी दिवस समारोह का आनलाइन आयोजन
पुणे :पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज विद्यानगर पुणे में आज सेकेंडरी सेशन ने हिन्दी दिवस का आयोजन आनलाइन किया गया था ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापिका स्मिता लोंढे ,प्राइमरी सेशन के उप. प्रधानाचार्य अध्यापिका ज्योति सचदेव सेकेंडरी सेशन के उप प्रधानाचार्य आदरणीय बिना कदम सहशिक्षक योगिता आवचरे,प्रमिला जाधव, अली सर, और कला प्रमुख उर्वी शेठ आदि गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिन्दी दिवस पर इस कार्यक्रम में आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों ने हिन्दी में कविता और सुविचार नृत्य और हिन्दी दिवस का महत्व बताया गया। यह कार्यक्रम आनलाइन किया गया था,
स्कूल के अध्यक्ष हुलगेश चलवादी और ऍड.रेणुका चलवादी ने हिंदी दिवस पर सभी बच्चों को आंनलाइन शुभकामनाएं संदेश दिया।इस कार्यक्रम के
सूत्रसंचालन वर्षाराणी चिंचोलीकर और मंजिरी साठेलकर द्वारा किया गया।
हिंदी दिवस का महत्व…!
हिंदी दिवस को उस दिन को याद करने के लिए मनाया जाता है जिस दिन हिंदी हमारे देश की आधिकारिक भाषा बन गई। यह हर साल हिंदी के महत्व पर जोर देने और हर पीढ़ी के बीच इसको बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है जो अंग्रेजी से प्रभावित है। यह युवाओं को अपनी जड़ों के बारे में याद दिलाने का एक तरीका है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ तक पहुंचे हैं और हम क्या करते हैं अगर हम अपनी जड़ों के साथ मैदान में डटे रहे और समन्वयित रहें तो हम अपनी पकड़ मजबूत बना लेंगे।