इटावाउत्तर प्रदेश

डा.राम मनोहर लोहिया पार्क एवं उद्यान कम्पनी बाग इटावा मेंं स्थापित उद्यान विकास समिति की वार्षिक बैठक

इटावा (वि.स.प्रतिनिधी): जिलाधिकारी, महोदय की अध्यक्षता मेंं डा.राम मनोहर लोहिया पार्क एवं उद्यान कम्पनी बाग इटावा मेंं स्थापित उद्यान विकास समिति की वार्षिक बैठक एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफआई) की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मेंं किया गया।

उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने कलेक्ट्रेट में आयेाजित बैठक में दिये। सर्वप्रथम पार्क में संचालित पार्किंग व्यवस्था, मदर डेयरी आउटलेट एवं बुकेशॉप के वार्षिक नवीनीकरण मेंं गहन चर्चा की गयी। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा पार्किंग एवं आउटलेट एवं बुकेशॉप को नवीनीकरण का प्रस्ताव किया गया। उन्होने समीक्षा में कहा कि शासनादेश के साथ पत्रावली प्रस्तुत किये जाने के साथ ही राजकीय उद्यान कम्पनी बाग, इटावा मेंं गेट पर लाइट की व्यवस्था ठीक कराये जाने, साउन्ड व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही को ठीक कराये जाने , दो सफार्इ कर्मी नियमित रूप से तैनात किये जाने ,उद्यान में महिलाओं के लिए दो पिंक टायॅलेट एवं तीन हाई मास्ट लाइट लगवाने के निर्देश के निर्देश दिये।
उन्होने एकीकृत बागवानी विकास मिशन की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन प्राप्त करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मिशन के लक्ष्य प्रेषित किये है जिसमेंं नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम हेतु पपीता मेंं 2 हे., के लक्ष्य प्राप्त हुए है जिसमेंं अनुदान की दर रू.22500.00 प्रति हे. की दर से अनुदान प्रस्तावित है। मसाला विकास कार्यक्रम प्याज 100 हे., के लक्ष्य प्राप्त हुए जिसमेंं अनुदान की दर रू. 12000 प्रति हे.की दर से अनुदान प्रस्तावित है। जिसमें प्याज का बीज नेड से मंगाकार दिया अनुदानित सीमा तक प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर दिया जायेगा। उक्त अनुदान डी.बी.टी.के माध्यम से किया जायेगा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचार्इ योजनानतर्गत जनपद को ड्रिप/मिनी/माइक्रो सिंचाई हेतु 889 हे0 तथा स्प्रिंकलर हेतु 360 हे0 के लक्ष्य प्राप्त हुए है उक्त योजना मेंं कृषकों को 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उक्त कार्य योजना जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गयी है जिसे समिति के सदस्योंं एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा उक्त योजना का अनुमोदन किया गया।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पी.एम.एफ.आई. के अन्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी, ने बताया कि निदेशालय स्तर से 09 रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है। रिसोर्स पर्सन व्यक्तिगत इकाइयों और समूहों को डीपीआर तैयार करने के लिए, बैंक ॠण स्वीकृत कराने एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अन्तर्गत एफएसएसएआई पंजीकरण लाइसेन्स, उद्योग आधार जीएसटी पंजीयन एवं सरकार से अनुदान दिलाने मेंं सहायता रिसोर्स पर्सन द्वारा दी जायेगी। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध करायी गयी सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भ्ाुगतान बैंक से उसको ॠण ॠण की स्वीकृत के उपरान्त किया जायेगा। प्रत्येक रिसोर्स पर्सन का रू0 20000.00 प्रति बैंक ॠण स्वीकृत की दर से भुगतान किया जायेगा। स्वीकृत राशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत भ्ाुगतान बैक से ॠण की स्वीकृत से शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान उद्योग को जी.एस.टी. एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआर्इ मानको के अनुपालन, परियोजना के कार्यान्वयन तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्‍चात किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, दीन दयाल वर्मा, उपायुक्त स्वत: रोजगार, बृजमोहन अम्बेड, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए जयकेश त्रिपाठी,ए.ई. नगर पालिका परिषद इटावा आर.एस.राम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार मणि त्रिपाठी,उपनिदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, मुख्य कोषाधिकारी बी.के. गोस्वामी ,सहायक अभियन्ता पी.डब्लू.डी जितेन्द्र प्रताप सिंह,अवर अभियन्ता लघु सिंचाई चमन कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button