इटावाउत्तर प्रदेश

निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता ,मानक के अनुसार समयबद्ध के साथ पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश

निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता ,मानक के अनुसार समयबद्ध के साथ पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश

इटावा : निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता, मानक के अनुसार समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने, निष्प्रयोज्य स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय किये जाने, सी.डी.रेशियों में प्रगति बढ़ाये जाने, आयुष्मान भारत योजना में कैम्प आयेाजित कर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने, प्रत्येक गांव के बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार कराये जाने, विद्यालयों मे दिब्यांग बच्चों हेतु शौचालय बनवाये जाने, छात्र-छात्राओंं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किये जानेे, आवारा गौवंशों को संरक्षित किये जाने, विद्युत आपूर्ति में सुधार लाये जाने, कायाकल्प कराये गये विद्यालयों की सूचीं उपलब्ध कराये जाने, राशन वितरण से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश मा. मंत्री कृषि,कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसन्धान विभाग उ.प्र. सूर्य प्रताप शाही ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं/अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि संचालित निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता ,समयबद्धता के साथ मानक के अनुसार पूर्ण किया जायेे। अब बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है अत: अवरूद्ध कार्यो को तेजी लाकर उन्हें क्रियाशील कर जनता को समर्पित किया जा सके।

मा. मंत्री जी ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में पाया कि 644700 लाभार्थी है जिसके सापेक्ष 139646 लाभार्थी गोल्डन कार्ड से संतृप्त पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि 25 सितम्बर को विकास खण्डों में कैम्प आयेाजित कर लाभार्थियों के गोल्डल कार्ड बनाये जाये, गोल्डन कार्ड न बनने से लाभार्थियों को इस येाजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा येाजना में अधिक से अधिक कार्य कराये जाने ताकि श्रमिको को गांव में ही रोजगार मिल सके और मनरेगा की धनराशि का सदुपयोग हो सके। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन वितरण से संबंधित प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाये।

मंत्री जी ने विद्यालयों में कराये गये कायाकल्प येाजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसकी सूची जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होने समीक्षा में पाया कि विद्यालयेा में दिब्यांग बच्चों हेतु शौचालय नहीं है इस पर उन्होंने कहा कि विकास खण्डों के अर्न्तगत संचालित बड़े विद्यालयों जिसमें बच्चे अधिक है उसमें पहले शौचालयों का निर्माण कराया जाये ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों मे पाठय पुस्तकों उपब्धता/वितरण की समीक्षा में पाया पाठ्य पुस्तके प्राप्त हो गयी है जिस पर उन्होंने तत्काल छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा मे पाया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 861 लक्ष्य के सापेक्ष 852 को प्रथम किस्त, 308 को द्वितीय किस्त जारी की जा चुकी है। इस पर उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम समाप्त हो गया है अब त्वरित गति से निर्माण कार्य कराये जाये, जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत स्वीकृत हो चुके कार्यो शीघ्र शुरू किया जाये।

मा. मंत्री जी ने समीक्षा मे पाया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं की काफी समय से पत्रावलियां बेैकों में लम्बित है बैंको द्वारा लाभार्थियों को ॠण स्वीकृत नहीं किया जा रहा है , बैंको द्वारा लाभार्थियों को अनावश्यक परेशान किया जाता है इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि वह स्वयं बैंकों से समन्वय कर लाभार्थियों का ॠण स्वीकृत कर उपलब्ध करवायें ताकि वह अपना कार्य प्रारभ्भ कर सके। उन्होने समीक्षा में सी.डी.रेशियो 42 प्रतिशत पाये जाने पर भी असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी प्रगति बढ़ायी जाये ।

इस अवसर पर विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाध्यक्ष बीजेपी संजीव कुमार राजपूत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button