विशाल समाचार टीम
रीवा :राष्ट्रीय न्यास अन्तर्गत गठित जिला लोकल लेबल कमेटी की बैठक कलेक्टर डॉ. इलौयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 0 से 5 वर्ष आयु के मानसिक विकलांग बच्चों के शिविर लगाये जायेंगे जिसमें इन्हें निरामया बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु सभी औपचारिकताओं की पूर्ति की जायेगी तथा संलग्न करने हेतु अभिलेख मौके पर तैयार कराये जायेंगे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में जिन 456 मानसिक विकलांग बच्चों की पहचान हुई है उन्हें जनपद मुख्यालय में बुलाकर सभी अभिलेख तैयार कराये जायेंगे ताकि उनको निरामया बीमा योजना का लाभ मिलने लगे और बीमा योजना से एक लाख रूपये तक के इलाज की पात्रता इन मानसिक विकलांग बच्चों को हो सके। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को रीवा शहर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार अक्टूबर माह में अन्य जनपद मुख्यालयों में शिविरों का आयोजन कर बच्चों की डीसी, अभिभावक के साथ संयुक्त बैंक खाता खुलवाना, मौके पर आधार कार्ड बनवाना तथा अन्य जरूरी अभिलेख की पूर्ति कराकर निरामया बीमा योजना के लिये पात्रता की औपचारिकताएँ पूरी कराई जायेंगी। ताकि एक नवम्बर से बच्चों को निरामया बीमा योजना का लाभ मिलने लगे। महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, रेडक्रास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिविर आयोजन हेतु संपूर्ण कार्ययोजना व व्यवस्था बनाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में सिर्फ 0 से 5 वर्ष आयु के मानसिक विकलांग ही आयेंगे। उन्हें इसके साथ अन्य योजनाओं का लाभ मिले यह भी सुनिश्चित कराया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि शिविर में विकलांग प्रमाण पत्र बनाने, संयुक्त खाता खोलने, निरामया बीमा का लाभ दिलाने हेतु रिकार्ड का अपडेशन किये जाने के साथ एमआर किट का वितरण भी किया जायेगा। लोकल लेबल कमेटी की बैठक में संयोजक डॉ. सुशीला दुबे ने जानकारी दी कि लीगल गार्जियनशिप के 107 प्राप्त आवेदनों में से 46 पात्र पाये गये जिनमें से 25 को अनुमोदन हेतु पूर्णत: पात्र पाया गया जबकि निरामया योजनान्तर्गत 603 प्राप्त आवेदनों में 593 आवेदन राष्ट्रीय न्याय को भेजे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, सविल सर्जन डॉ. पीके गुप्ता, उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी एके खान सहित लोकल लेबल कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।